चॉकलेटी लुक्स, चार्मिंग पर्सनैलिटी, लंबे बाल, 6 फीट हाइट, भूरी आंखों के जादू से हर लड़की को दीवाना बनाने वाला यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि डीनो मोरिया हैं. . उस दौर में डीनो अपनी 'नो किसिंग' सीन पॉलिसी लेकर सामने आ गए. उस जमाने में डीनो को मोस्ट सेक्सियस्ट मेल एक्टर के रूप में जाना जाता था, पर किसी भी तरह का किसिंग सीन करने को लेकर डीनो कम्फर्टेबल फील नहीं करते थे.