बिहार के गोपालगंज जिले के करीब 47 युवक म्यांमार, कंबोडिया, थाईलैंड और लाओस में फंसे हुए हैं. इन युवकों को टूरिस्ट वीजा पर भेजकर वहां साइबर ठगी के गोरखधंधे में धकेल दिया गया. युवकों ने वीडियो बनाकर सरकार से मदद की गुहार लगाई है. परिजन अपने बच्चों की वतन वापसी के लिए रो-रोकर बेहाल हैं.