आए दिन आप लोग रेप और सामूहिक बलात्कार की खबरें सुनते, देखते और पढ़ते हैं, जो हमारे समाज पर किसी काले बदनुमा दाग से कम नहीं होती हैं. ऐसी घटनाएं इंसान की शक्ल में हमारे बीच रहने वाले शैतानों के असली चेहरों को सामने लाती हैं. तमाम कोशिशों और सख्त कानून के बावजूद ये शैतान बाज नहीं आते और आए दिन इस तरह की दरिंदगी को अंजाम देते रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है झारखंड के खूंटी जिले से.