उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक इलाका ऐसा है, जहां महिलाएं बेहद खौफज़दा हैं. इन दिनों वहां की महिलाएं घर से बाहर निकलने से भी डरती हैं. वो अपने खेतों की तरफ जाने से बचती हैं. शाम होते ही वो अपने घरों के दरवाजें बंद कर लेती हैं. वो महिलाएं ऐसा इसलिए करती हैं, क्योंकि वे भी सबकी तरह मौत से डरती हैं. ऐसी मौत जो बेमौत आती है. जिसकी वजह भी कोई नहीं जानता. वो मौत उस इलाके की महिलाओं को निशाना बनाती है और गुम हो जाती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बरेली के उस इलाके की जहां पिछले कुछ महीनों में एक नहीं, दो नहीं बल्कि 9 -9 महिलाओं को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया गया.