पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में लगातार बारिश और बर्फबारी की वजह से वहां के तापमान में भारी गिरावट आ गई है. अगर हम तापमान की बात करें तो जम्मू कश्मीर के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है और कश्मीर में पारा शून्य से भी 2 डिग्री नीचे चला गया है. कश्मीर में इतनी कड़ाके की ठंड पड़ रही है कि वहां ड्रम में रखा हुआ पानी बर्फ में तब्दील हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहेगा और हो सकता है कि तापमान में और गिरावट आ जाए. देखें ये वीडियो.