साल 2008 में मुंबई हमले के बाद समुंद्री रास्ते की चौकसी में बड़ी लापरवाही सामने आई थी. अब ठीक 16 साल बाद फिर से एक विदेशी नाव बिना किसी रोक टोक के मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास जा पहुंची. और उस नाव यूं मुंबई तक आ जाना समुंद्र में होने वाली चौकसी पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है.