दिल्ली में चलाए जा रहे आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में हुए कथित फर्जीवाड़े की आरोपों की एसीबी जांच में कई बातें सामने निकलकर आई हैं. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि फरवरी 2023 से दिसंबर 2023 के बीच, एगिलस डायग्नोस्टिक और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर द्वारा करीब 22 लाख टेस्ट किए गए. जिसके लिए उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा 4.63 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. इनमें से 65 हजार से ज्यादा टेस्ट या तो फर्जी हुए थे या फिर उनमें हेरफेर किया गया था...