आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनावों के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है...मालिवाल को सुशील कुमार गुप्ता की जगह राज्यसभा का टिकट दिया गया है... वहीं पार्टी ने एक बार फिर अपने राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर भी भरोसा जताया है... संजय सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए AAP से दोबारा नॉमिनेशन किया है, यानी वो भी जेल से चुनाव लड़ पाएंगे... आम आदमी पार्टी ने इसके साथ ही एनडी गुप्ता को भी दूसरे कार्यकाल के लिए राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है... वहीं सुशील कुमार गुप्ता की जगह स्वाति मालीवाल को टिकट दिया गया है...