दिल्ली में आप पार्षद नाले की सफाई करने नाले में ही कूद गए, इसके बाद जो हुआ वो वायरल हो गया. एक तरह जहां मंगलवार को दिल्ली के तीनों निगमों को एक करने के बिल पर मोदी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है तो वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद हासिब अल हसन बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के अंदाज में दिखे. हासिब अल हसन ने पूर्वी दिल्ली में नाले में कूदकर उसकी सफाई की, जिसके बाद लोगों ने उन्हें दूध से नहलाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.