पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार परमपाल कौर सिद्धू चर्चा में हैं. वे IAS अफसर हैं. हाल ही में VRS लेकर बीजेपी में शामिल हुई थीं. अब पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने उन पर झूठ बोलकर रिटायरमेंट लेने का आरोप लगाया है. और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने को कहा है. मगर, क्या IAS अफसर चुनाव नहीं लड़ सकते?