एडवेंचर के शौक़ीन लोग अक्सर पैराग्लाइडिंग में अपना हाथ आजमाते हैं. और पिछले कुछ समय में पैराग्लाइडिंग से जुड़े दो वीडियोस सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड किये. 'लैंड करा दे भाई' वाला शख्स तो अब भी लोगों को याद है उसके बाद पैराग्लाइडिंग करती एक लड़की का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. अब चिली में पैराग्लाइडिंग के दौरान रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पैराग्लाइडिंग के वक्त इंस्ट्रक्टर हवा में लटक गया. तेज हवा की वजह से ये हादसा हुआ और इसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वो इंस्ट्रक्टर टेकऑफ की तैयारी करवा रहा था, तभी तेज हवा चली और तीनों हवा में उड़ने लगे. देखें ये वीडियो.