गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में बुधवार को 12 साल के बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बच्चा अपने घर से स्कूल बस के जरिए स्कूल के लिए निकला था. दावा किया जा रहा है कि बस में स्कूल जाते समय बच्चे का सिर सड़क पर किसी खंभे से टकराया और हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.