जबलपुर के एक निजी अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत होने के बाद मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग जागा है. सीएमएचओ के आदेश पर 51 निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम पर कार्रवाई करते हुए नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही ऐसे अस्पतालों से मरीज को दूसरी जगह शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है.