आमिर खान की बेटी आयरा खान की सगाई हो गई है. उन्हें बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने फिल्मी स्टाइल में प्रपोज किया है. आयरा भी तुरंत प्रपोजल को एक्सेप्ट करती हैं फिर नुपुर उन्हें रिंग पहनाते हैं. आयरा ने इंस्टा पर प्रपोजल वीडियो शेयर किया है. आयरा को सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं. उनके लिए सभी खुश हैं.