महानायक अमिताभ बच्चन KBC होस्ट करते हुए कई बार अपनी फीलिंग्स, पुराने दिन और परिवार के बारे में बात कर जाते हैं. अमिताभ ने इस बार बताया कि स्ट्रगल पीरियड के दौरान एक वक्त वो पत्नी जया बच्चन से बेहद दूर हो गए थे.