बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को कमर की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 86 साल के धर्मेंद्र अब ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. रविवार को घर लौटते ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से अपनी हेल्थ का अपडेट दिया. इस वीडियो में धर्मेंद्र ने कमर दर्द की वजह बताई है और इसे एक बड़ा सबक भी माना है.