एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में अपने पुराने दिनों को याद करता हूं तो इमोशनल हो गए. उन्होंने इस दौरान बताया कि वो मुंबई में किस तरह खाने के लिए तरसे हैं. वो बोले- "मुंबई में रहना मेरे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल रहा. मैं एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो जाता था. रहना वहां बहुत महंगा था और खाने का भी कुछ अता-पता नहीं रहता था. मैं पूरा दिन भूखा निकाल देता था.