एक्टर पारस छाबड़ा कभी माहिरा शर्मा को डेट कर रहे थे. बिग बॉस में उनका प्यार परवान चढ़ा था. लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. वो आकांक्षा पुरी संग भी रिलेशन में रहे थे. ब्रेकअप का गम झेलने के बाद पारस लाइफ में मूव ऑन हो चुके हैं. अब वो शादी करना चाहते हैं. लेकिन उनकी एक शर्त है.