एक पॉडकास्ट में राम कपूर Ram Kapoor ने बताया भले ही वो राखी सावंत Rakhi Sawant के विचारों से सहमत न हों, लेकिन जिस तरह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में राखी ने बिना किसी कनेक्शन के अपना नाम बनाया है, इसके लिए वो उनकी इज्जत करते हैं. राम कपूर का मानना है राखी ने अपने बलबूते नाम और शोहरत कमाई है.