सूर्या के सामने विलेन के रोल में बॉबी देओल का आना भी ऑडियंस, खासकर हिंदी दर्शकों को लुभाने वाला फैक्टर था. लेकिन क्या 'कंगुवा' अपने उस वादे पर खरी उतर पाई जो प्रमोशंस में सूर्या और टीम करते नजर आ रहे थे? जवाब है तो सीधा और सपाट, लेकिन एक फिल्म और रिव्यू में कुछ तो अंतर होना चाहिए ना!