वरुण की फिल्म जिस दिन से रिलीज हुई है, तबसे लेकर सन्डे तक 'पुष्पा 2' करीब 55 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. अगर 'बेबी जॉन' एक अच्छी फिल्म होती तो ये ऑडियंस उसके हिस्से आनी थी. लेकिन नई फिल्म के दमदार ना निकलने से अल्लू अर्जुन की फिल्म का भला हो गया.