विशाल मल्होत्रा टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं. वो शरारत, हिप हिप हुर्रे और क्या मस्त है लाइफ जैसे ना जाने कितने शोज में नजर आ चुके हैं. विशाल इश्क विश्क, जन्नत, और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्म भी की हैं. पर अचानक उन्हें अपने काम पर घमंड हो गया था. इसके बाद उनका करियर बर्बाद हो गया.