एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा को स्ट्रोक आया है, उनके दिमाग में ब्लड क्लॉट्स जमा हो गए हैं. एंड्रिला शर्मा की तबीयत बिगड़ने की खबर बीते दिन सामने आई. एंड्रिला की हालत के बारे में जानकर उनके तमाम चाहने वाले परेशान हैं और एक्ट्रेस के जल्द से जल्द सेहतमंद होने की दुआएं मांग रहे हैं. देखें वीडियो.