आलिया की फिल्म जिगरा को रणबीर की एनिमल से जोड़कर देखा जा रहा है. दोनों ही मासी फिल्म है, तो एक्टर्स के बीच कम्पैरिजन भी जोरदार देखा जा रहा है. वहीं साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि आलिया पति रणबीर कपूर से पूछ कर फिल्में करती हैं. इन सब पर आलिया ने जवाब दिया है.