हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा लिख दिया है जिससे फैंस परेशान हो गए हैं. धोखेबाजी पर हिना ने पोस्ट लिखी है. फैंस को डर है कहीं उनका और रॉकी का ब्रेकअप तो नहीं हो गया. हिना ने पोस्ट में लिखा- धोखा ही एकमात्र सच है जो टिका रहता है. हिना के ये पोस्ट वायरल हो रहे हैं.