टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने रिसेंटली अपने एक्टर पति विवेक दहिया के बर्थडे के मौके पर उन्हें ग्रैंड सरप्राइज दिया. दिव्यांका ने भी पति को उनकी पसंदीदा कार गिफ्ट की. पूरे परिवार ने मिलकर इस नए मेहमान यानी लग्जूरियस BMW कार का वेलकम किया. बावजूद इसके विवेक बाद में मायूस नजर आए, क्योंकि कार में अभी कुछ चेंजिस बाकी थे, उसके व्हील जैसे विवेक को चाहिए थे वैसे नहीं थे.