बीबीसी की '100 वीमन' लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने अपना नाम दर्ज करवाया. वो साल 2022 की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक बनी हैं. ऐसे में उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में बॉलीवुड और उसमें होने वाले रंगभेद को लेकर बात की. प्रियंका ने बताया कि उन्हें काली बिल्ली कहा जाता था. उन्हें लगता था कि वो खूबसूरत नहीं हैं.