तुनिशा शर्मा शो 'अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल' की लीड एक्ट्रेस थीं. उनके दुनिया से इस तरह से चले जाने से शो को भी काफी नुकसान हुआ है. सिर्फ इतना ही नहीं, तुनिशा के सुसाइड केस में उनके को-स्टार शीजान खान कस्टडी में हैं. अब खबर आ रही है कि शीजान को जल्द ही तुनिशा के को-स्टार शो से रिप्लेस करेंगे.