एक्ट्रेस युविका चौधरी ने 41 की उम्र में एक नन्ही परी को जन्म दिया है. मां बनकर जहां वो बेहद खुश हैं वहीं उन्हें दर्द ने भी घेर लिया है. दरअसल युविका 19 अक्टूबर को IVF तकनीक से मां बनी हैं, वो पोस्ट पार्टम मोड में हैं और उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. युविका ने बताया कि वो पोस्ट पार्टम डिप्रेशन के लक्षणों से जूझ रही हैं.