अडानी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी ने LIC के नुकसान की भरपाई कर दी है. सरकारी बीमा कंपनी ने अडानी ग्रुप की कई कंपनियों में निवेश किया है. अडानी ग्रुप के गिरते शेयरों के चलते LIC भी विपक्ष के निशाने पर थी.