कार्तिक आर्यन के बाद भूषण कुमार के दिलदारी के हकदार कोई हुए हैं, तो वो हैं डायरेक्टर ओम राउत. जी हां टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार ने ओम राउत को फरारी एफ8 ट्रीबुटो गिफ्ट की है. ये गिफ्ट भूषण ने उन्हें आदिपुरुष के लिए दिया है.