सैफ अली खान जब भी स्क्रीन पर दिखाई दिए, उन्होंने अपने चार्म और स्वैग से दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन आदिपुरुष में रावण बने सैफ अली खान फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाए. सैफ का रावण का लुक फैंस को पसंद नहीं आया. टीजर मैं सैफ का लुक देखकर उनका खूब मजाक उड़या गया.