इसरो ने L1 प्वाइंट पर मौजूद आदित्य सैटेलाइट के दो मैग्नेटोमीटर को एक्टिव कर दिया है. जिसके बाद अब ये सूरज समेत दूसरे सभी ग्रहों के मैग्नेटिक फील्ड यानी चुंबकीय क्षेत्र की गणना करेगा. यानी अब ये सैटेलाइट दो ग्रहों के बीच की मैग्नेटिक फील्ड और उनमें आने वाले अंतरों के बारे में बताएगा.