1 जनवरी 2024 को आए भूकंप से Japan की जमीन कई जगहों पर ऊपर उठ गई है. कई स्थानों पर तो 13 फीट की ऊंचाई हासिल कर ली है. जिसकी वजह से तट 800 फीट पीछे खिसक गया है. पहले जहां समंदर का पानी पहुंचता था, अब उससे बहुत पीछे चला गया है. पहली बार इसका ड्रोन फुटेज सामने आया है.