सोशल मीडिया पर शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने कच्चा बादाम गाना नहीं सुना होगा. लेकिन कच्चा बादाम के अब पटना का एक चाय वाला वायरल हो रहा है. पटना में सोनू कुमार नाम के युवक की चाय दुकान है जिसके यहां चाय पीने के साथ-साथ उसके रैप को सुनने के लिए भी लोग आते हैं.