एजेंडा आजतक के पहले सत्र - ओ नारी, चुनाव में रक्षा करना में शिरकत करते हुए बीजेपी की दिवंगत नेत्री सुषमा स्वराज की बेटी और पहली बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची बांसुरी स्वराज ने राजनीति में महिलाओं की भागीदारी पर खुलकर अपनी बातें रखीं.