उत्तर प्रदेश के आगरा में देवरेथा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने करीब छह कॉलोनियों के नाम बदलकर नरक पुरी, बदबू विहार, घिनौना नगर, कीचड़ नगर आदि रख दिए. दरअसल, लोगों ने इलाके का विकास न होने से नाराज होकर ऐसा कदम उठाया. जब अफसरों को पता चला तो टीम भेजकर पोस्टर फाड़ दिए गए.