Airtel के बाद अब Jio ने भी Elon Musk के SpaceX के साथ डील कर ली है. इस डील के बाद भारत में Starlink सर्विस को लाया जाएगा, हालांकि अभी भारतीय अथॉरिटीज से अप्रूवल लेना बाकी है. सभी अप्रूवल मिलने के बाद ही भारत में Starlink की सर्विस शुरू हो सकेंगी. Starlink, एक सेटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है.आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.