महाराष्ट्र के बदलापुर में एक प्राइवेट स्कूल की दो नाबालिग बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के आरोपी अक्षय शिंदे की सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब अक्षय शिंदे ने कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर उस पर तीन गोलियां चला दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से अक्षय की मौत हो गई. इस घटना पर अजित पवार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.