अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन नॉन परफॉर्मर साबित हुई है. 5वें दिन के आकड़ों का हाल देखकर लगता है अक्षय कुमार की फिल्म का वर्किंग डेज़ में और बुरा हाल होने वाला है. जब मूवी हॉलिडे में नहीं कमा सकी तो वीकडेज़ में क्या ही कलेक्शन करेगी. ऐसा लगता है मानो रक्षा बंधन को दर्शकों ने नकार दिया है.