साल 2005 में आई फिल्म 'वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम' में एक खास होली सॉन्ग था, जिसे शूट करने में सात दिन लग गए थे. अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया ये गाना यूं तो सिर्फ सिर्फ 7 मिनट का था, लेकिन इसे शूट में हुई देरी का कारण एक हादसा था, जिसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते.