संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है. कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए फिलहाल मस्जिद में सिर्फ सफाई की अनुमति दी है, लेकिन रंगाई-पुताई पर रोक लगा दी है. मस्जिद कमेटी को मंगलवार तक अपनी आपत्तियां दाखिल करने का मौका दिया गया है, जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई होगी.