इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद वाले स्थल को कृष्ण जन्मभूमि घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है...महक माहेश्वरी और एक अन्य व्यक्ति की दायर जनहित याचिका पर बुधवार को ये फैसला दिया गया...चीफ जस्टिस प्रितिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की बेंच ने चार सितंबर को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था...