राजस्थान में अलवर के शाहजहांपुर में इंडियन ऑयल की अंडरग्राउंड पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां हाइवे के पास माफियाओं ने एक प्लॉट किराए पर लिया. फिर उसी में गहरी सुरंग बनाकर पाइपलाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी को अंजाम दिया. एसओजी की जांच में इस हाई-टेक मामले का खुलासा हुआ.