American Bomber B-21 Raider को बनाने वाली कंपनी Northrop Grumman ने कहा है कि अगले साल यानी 2023 में यह Bomber उड़ान भरने लगेगा. इसके कुछ टेस्ट बाकी हैं, जो जल्दी ही पूरे हो जाएंगे. यह American Bomber B-2 का अपग्रेडेड वर्जन है.