मशहूर नेपाली-अमेरिकन फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान अपना नया फॉल/ विंटर कलेक्शन लॉन्च किया है. सबसे खास बात है कि प्रबल ने अपने नए कलेक्शन को लॉन्च करते समय हिंदू नेपाली कल्चर का टच देने की कोशिश की. रैंप पर कई मॉडल सिंदूर लगाकर उतरीं तो लोग हैरान रह गए.