उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिमी यूपी के कैराना में डोर-टू-डोर कैंपेन कर लोगों से घर-घर संपर्क किया. इस दौरान वोट अपील कर उन्होंने लोगों को प्रचार के पर्चे भी बांटे. गृह मंत्री से मिलने के लिए लोगों की लंबी लाईन भी देखी गई. आज अमित शाह पलायन पीड़ितों से भी मिलेंगे और जनसंपर्क कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे जहां वे शामली और बागपत में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. शाम को गृहमंत्री मेरठ का दौरा करेंगे और चुनिंदा प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात भी करेंगे. बता दें कि चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद अमित शाह का ये पहला दौरा होगा जहां वे पूरे यूपी मे तूफानी प्रचार कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.