कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने हाल ही ये फैसला लिया कि चुनाव से जुड़ा कोई भी बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा। इसमें रैली और सभाओं को भी शामिल किया गया. इस नियम के बाद घर घर जाकर वोट मांगने की शुरुआत हो चुकी है. अब बीजेपी भी इस पथ पर चली है और खट-खट प्रचार की शुरुआत कर दी है. इस बीच मिशन उत्तराखंड पर गृहमंत्री अमित शाह रुद्रप्रयाग पहुंचे और लोगों से घर घर जाकर वोट मांगे। बता दें कि रुद्रप्रयाग में एक ही फेज में वोटिंग होगी.