लोगों के जेहन में है कि आखिर अमृत भारत ट्रेन में क्या खास है तो बता दें कि अमृत भारत ट्रेन एरोडाइनमिक डिजाइन के साथ 130 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से चलाई जा सकती है.ट्रेन के इंटीरियर की बात करें तो इसमें फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल चार्जर और फोल्डेबल बोतल स्टैंड जैसी सुविधाएं दी गई हैं.इसके साथ ही बेहद कंफर्टेबल सीट और बर्थ के साथ बेहतर सामान रैक भी दी गई है.इसके साथ ही ट्रेन में अत्याधुनिक टॉयलेट भी बनाए गए हैं...ट्रेन में दिव्यांगों के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था भी की गई है.