एनएसए के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का चुनावी हलफनामा सामने आया है. 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा ने उसका नामांकन पत्र तरनतारन जिले में दाखिल किया है. पंजाब की खडूर साहिब सीट से चुनाव लड़ने जा रहे अमृतपाल सिंह के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उसके पास महज 1,000 रुपये की संपत्ति है.